वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
15 मई 2020 शुक्रवार
पूरे देश में लगातार जारी लॉकडाउन के कारण घर बैठे मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से वीरपुर पश्चिम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बरैपुरा बसहा स्थान में पोखर उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिसमें पंचायत के लगभग 300 मजदूर काम कर रहे हैं। मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिसका जॉब कार्ड नहीं बना हुआ है, वैसे लोगों को भी जॉब कार्ड बनाते हुये काम पर लगाया गया है।
मुखिया ने आज शुक्रवार को कार्यस्थल पर जाकर सभी मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराया तथा स्वयं टोकरी में मिट्टी उठा कर मजदूरों का हौसला बढ़ाया।
चार पंचायत में जारी है री विजिट
वीरपुर
वीरपुर प्रखंड के 33 वार्ड की सतत निगरानी लगातार जारी है।
नौला पंचायत के 21, डीहपर पंचायत के 6, गेन्हरपुर के 2 एवं वीरपुर पश्चिम पंचायत के 4 वार्डों में कुल 33 टीम द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर री विजिट किया जा रहा है।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि इस कंटेन्मेंट जोन में लगातार 28 दिन तक सर्वे किया जाना है। बताया कि शुक्रवार को टीम द्वारा कुल 3450 घर का री विजिट किया गया।
री विजिट के दौरान टीम द्वारा किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।