मंझौल-बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
15 मई 2020 शुक्रवार
चेरियाबरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक साझा मंच नें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये प्रवासी लोगों के लिये बनाये गये क्वारंटिन सेन्टरों पर प्रतिनियुक्त 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले शिक्षकों को कार्य से मुक्त करने की मांग की है.
साझा मंच के सदस्य विनय कुमार ने बताया कि संगठन की यह मांग सरकार के विभिन्न आदेश निर्देश एवं विनियमन के अनुरुप है. उन्होने कहा कि स्थानीय प्रशासन को ऐसे शिक्षक जो बीमार, मधुमेह से पीड़ित, हृदय रोग से पीड़ित या फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. उन्हें क्वारंटिन केन्द्रों के दायित्व से मुक्त करना चाहिए.
उन्होने बताया कि भारत सरकार के द्वारा क्वारंटिन केंद्र स्थापित करने के लिए बनाये नियम में यह स्पष्ट उल्लेखित है कि ऐसे व्यक्ति की सेवा यहां नहीं लेनी चाहिए. जिनके लिये किसी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी रिस्क हो. उन्होने आगे बताया कि इन केन्द्रों पर शिक्षकों के लिए कोई स्पष्ट कार्य चिह्नित नहीं किया गया है.
शिक्षकों को किसी तरह का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है. शिक्षकों की सुरक्षा हेतु किसी भी प्रकार का कोई उपकरण या सुरक्षा सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. साथ ही किसी प्रकार का कार्य विवरण भी उपलब्ध नही कराया गया है. क्वारंटिन केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं व्यवस्था संबंधित कार्यों में शिक्षक की कोई भूमिका नहीं होती है. विभाग के पास 50 वर्ष से कम उम्र के कर्मी को इन केन्द्रों पर लगाने का विकल्प मौजूद है.