चेरियाबरियारपुर-बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::-
15 मई 2020 शुक्रवार
चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की तलाश के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिये स्वास्थ्यकर्मी पल्स पोलियो अभियान की तरह घर-घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंंग कर पता कर चूके हैं कि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण तो नहीं हैं.
स्क्रीनिंग के दौरान दूसरे देश या प्रदेशों से यहां आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. उक्त बात बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताते हुए कहा कि अबतक नेपाल, सऊदी अरब, रांची, कोटा आदि स्थानों से प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे ऐसे ही 49 लोगों को चिह्नित किया गया था. जिनमें संक्रमण जैसे कुछ लक्षण दिखाई पड़ रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे. जांच के क्रम में सभी कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की रिपोर्ट अबतक निगेटिव आई है.जिससे चेरियाबरियारपुर प्रखंड के लोगों मे सुकून और इत्मिनान कायम है.
बीडीओ ने कहा उक्त महामारी की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ समाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी सराहनीय रही है. प्रधानमंत्री द्वारा देश भर मे लागू लॉकडाउन के पहले दिन से आम जन मानस मे समाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किसी न किसी रूप में जागरूकता अभियान चलाया गया है. जबकि इस दौरान शिक्षक संगठनों के द्वारा जारी हड़ताल के बावजूद शिक्षकों ने हड़ताली कार्यक्रम को रोककर अपनी समाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आम लोगों को उक्त महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने का काम किया है. जो प्रशंसनीय एवं क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है.
इसी जागरूकता कार्यक्रम का प्रतिफल है कि प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायतों में लोग अबतक अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा उक्त महामारी से बचने का एकमात्र विकल्प सुरक्षा एवं साफ सफाई है.