Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका सर्वे करा रहा है नगर निगम, मिलेगा राशन कार्ड

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

15 मई 2020 शुक्रवार

विश्वव्यापी  कोरोना महामारी  के अंतर्गत लॉक डाउन का पालन सभी कर रहे हैं। इस महामारी में  सरकार के द्वारा  राशन कार्ड पर  दिए जाने वाले खाद्य सामग्री  वैसे व्यक्तियों को ही सिर्फ मिल रहा था। जिसके पास राशन कार्ड हो।  लेकिन अब  ऐसे व्यक्तियों को भी मिलेगा जिसके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है।

आज इसी सिलसिले में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण तथा लाॅकडाउन की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों के अलावा वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते है पर उनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है, वैसे सभी परिवारों का सर्वेक्षण नगर निगम, बेगूसराय के द्वारा स्वयं सहायता समूह/सी0आर0पी0 की महिलाओं के द्वारा सभी वार्डों में कराया गया है।

महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि विहित प्रपत्र में सर्वेक्षण कर लगभग 12000 आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। जिसे बिहार सरकार के आपदा सहयोग पोर्टल पर आनलाईन इंट्री कराया गया है। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 7721 आवेदकों का प्रपत्र-क एवं 1682 लाभुकों का प्रपत्र-ख साईट पर अपलोड किया गया है।

जिसमें परिवार से संबंधित जानकारी —

 (1) आवेदक आयकर अदा करते हैं अथवा नहीं

(2) आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है अथवा नहीं

(3) आवेदक व्यवसायिक कर का भुगतान करते हैं अथवा नहीं

(4) आवेदक के परिवार के किसी सदस्य का मासिक आय 20000/- रू. से अधिक है अथवा नहीं

(5) गृहस्थी में चार पहिया वाहन है अथवा नहीं, आवेदक को तीन कमरे या उससे अधिक कंक्रीट छतयुक्त मकान स्वयं स्वामित्व में है अथवा नहीं

(6) आवेदक को दोपहिया वाहन, रेफ्रीजरेटर तथा वाषिंग मषीन तीनो उपकरण हैं अथवा नहीं, इत्यादि अन्य जानकारी सर्वेक्षक के द्वारा लिया जाना है।

साथ ही आवेदक से इस आशय का एक स्व-घोषणा पत्र भी प्राप्त किया जाना है कि उनके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है। आवेदन में लिखित तथ्य गलत पाया जाता है तो वे दंडात्मक/कानूनी कार्रवाई के लिए भागी होंगे।

महापौर ने कहा कि नगर निगम के सर्वेक्षण एवं इंट्री कार्य में लगे सभी कर्मी/पदाधिकारी के द्वारा दिन-रात एक कर कम समय में बेहतर करने का प्रयास किया गया है। जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपना बहुमूल्य सहयोग दिया गया है ताकि कोई गरीब एवं निःसहाय परिवार छूटे नहीं। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने जानकारी दी कि प्राप्त सभी प्रपत्र-क को राशन कार्ड निर्गत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर बेगूसराय को भेजा जा रहा है। उनका प्रयास होगा कि जल्द से जल्द सभी सुयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड मिल सके।

आज क्षेत्र भ्रमण के क्रम में महापौर ने व्यवहार न्यायालय परिसर एवं नगर थाना, बेगूसराय का भी मुआयना किया। उन्होंने जल्द ही न्यायालय परिसर में एक पार्क तथा नगर थाना परिसर में पेभर ब्लाॅक कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उप महापौर राजीव रंजन, नगर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा, इफ्तुर रहमान, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed