Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: अनशनकारी पीड़ित महिला को बीडीओ नें दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, जारी किया पत्र

बछवाड़ा (बेगूसराय):-

राकेश यादव:-

15 मई 2020 शुक्रवार

बछवाड़ा (बेगूसराय):- अरबा गांव की पीड़िता को बछवाड़ा बीडीओ नें अमरन अनशन की अनुमति नहीं देते हुए क़ानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

बताते चलें कि बीडीओ डॉ विमल कुमार नें अपने पत्रांक 549/2020 जारी किया है। जिसमें बीडीओ नें स्पष्ट रूप से लिखा है कि लाॅकडाउन के क्रम में घरों से निकलने में भी मनाही है तो फिर प्रखंड मुख्यालय पर किसी प्रकार का कोई अमरन अनशन, धरना, प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं दी सकती है। अनुमति के बिना प्रखंड मुख्यालय पर अमरन अनशन करने के स्थिति में अनशनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अरबा गांव की मुखिया नें अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के उद्देश्य से ग्रामीण बौआ यादव एवं पप्पू यादव को रस्सी से बांध कर बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया था। घटनाक्रम की सुचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे गांव के सरपंच एवं दलबल के साथ पहुंचे बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण कुमार सिन्हा बंधे पड़े घायल युवकों को इलाज में भेजने के बजाय मुखिया जी के साथ चाय पानी करते देखे गए।

उक्त धायल की पत्नी कुमारी दयारानी जब थाने जाकर मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया तो पुलिस नें उल्टी कार्रवाई करते हुए दोनों घायल युवकों को हीं जेल भेज दिया है। साथ हीं पीड़िता ने बताया कि पुलिस के कर्तव्यहीन पक्षपात पूर्ण रवैए से छुब्ध होकर अमरन अनशन करने का फैसला लिया। उक्त अनशन की तिथि 16 मई सुनिश्चित है।

मगर इसी बीच बीडीओ के द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद अनशन कार्यक्रम रद्द एवं पीड़िता न्याय से कोसों दूर है। मामले से जुड़े विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है । बावजूद इसके पुलिस नें कोई कार्रवाई नहीं की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed