Thu. Apr 24th, 2025

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बात 

सारण – छपरा ::–

 15 मई, शुक्रवार

ब्यूरो प्रमुख –  चंद्र प्रकाश राज 

भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण जिला के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कल वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में जिले की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के समक्ष प्रवासीमजदूरों की जो समस्या उठाई थी उसका निदान करते हुए आज मांझी से प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा छपरा ला कर उनके जिलों में भेजने का काम प्रारंभ कर दिया गया हैं।

बता दे कि यूपी बॉर्डर पार कर के हजारों की संख्या में प्रति दिन प्रवासी मजदूर छपरा और अन्यान्य जगहों के लिए पैदल निकलते थे। लेकिन कल इस बात को जिला अध्यक्ष ने वीडियो कोनफेंसीग मीटिंग में रखा था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि मैं इस पर बात करता हूँ और आज से बस सेवा मांझी से शुरू हो गई।

इसके लिए जिला अध्यक्ष ने सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जासवाल एवं उस बैठक में उपस्थिति जिले के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कृषि मंत्री प्रेम कुमार पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता की सराहना की हैं, बताते चलें कि जिला अध्यक्ष ने जिले की कई समस्याओं को भी वीडियो कोनफेंसीग मीटिंग में क्रमशः उठाया हैं और उनका समाधान भी क्रमशः होता जा रहा हैं जैसे कि बिना राशन कार्ड वाले को राशन और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात हो या कोटा और अन्य जगहों से विद्यार्थियों को वापस लाने की बात हो या फिर किसानों की फसल क्षति पूर्ति की बात हो।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि छपरा सारण के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा हमेशा इस संकट काल में अपनें पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बनाएँ हुए हैं तथा किसी भी परेशानी का हल जिला प्रशासन के सहयोग से निष्पादित करवा रहें हैं।

Related Post

You Missed