Fri. Jul 18th, 2025

ऑन लाइन कविता का हुआ आयोजन , लॉक डाउन का हो रहा सदुपयोग 

पटना ::–

ब्यूरो प्रमुख –  चंद्र प्रकाश राज 

15 मई, शुक्रवार

ऑन लाइन कविता का हुआ आयोजन , लॉक डाउन का हो रहा सदुपयोग 

 

पटना –  मेरा सफ़र साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक मंच के तहत फेसबुक ग्रुप का ऑनलाइन लाइव सेशन प्रथम एवम द्वितीय सत्र दिनाँक 1 मई से 11 मई तक सम्पन्न हुआ।

इस ग्रुप की संस्थापिका सह अध्यक्षा सह अध्यक्षा कु०स्मृति कुमकुम शिक्षिका सह ने बताया कि लॉक डाउन में भी इस मंचीय ग्रुप के माध्यम से इक्छुक कवि, कवयित्रियों को एक दूसरे से जुड़ने और अपनी काव्यभिव्यक्ति का अनोखा प्रयास अपनी अपार सफलता की ओर अग्रसर है।

कु०स्मृति कुमकुम का कहना है कि यह सफर अपने तीसरे सेशन की ओर 12 मई 2020 से पुनः उन्मुख है।
इस मंच से ऑनलाइन प्रस्तुति देने वाले कवि कवयित्रियों के नाम इस प्रकार है। जिन्हीने अपनी लाजबाब प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया:-

स्मृति कुमकुम पटना, सोनू कुमार मिश्रा दरभंगा, घनश्याम पटना, सुधीर सिंह दरभंगा, वेदस्मृति पुणे, अंजनी कुमार सुमन मुंगेर, नीरज त्यागी दिल्ली, राहुल वर्मा अश्क़ हरियाणा, विजय व्रत कंठ रोसड़ा, नवनीत सिंह उत्तर प्रदेश, चैतन्य चेतन दिल्ली, पटना से मीना परिहार, सीमा रानी, वीणा श्री हेम्ब्रम, रवि गुप्ता के अतिरिक्त दो सिंगर बिनोद कुमार दास एवम सुयेश शरण हाजीपुर।
सभी का सहयोग और स्नेह से मेरा सफ़र मंच अभिभूत है।

Related Post

You Missed