बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
13 मई 2020 बुधवार
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय का एक शिष्टमंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार झा बेगूसराय से उनके कार्यालय कक्ष में मिला।
इन शिष्टमंडल ने विभिन्न समस्याओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षकों को योगदान में हो रही कठिनाई, फरवरी माह में 24 दिनों का वेतन भुगतान जल्द करने, निलंबित, एफआईआर वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में निदेशक को संशोधित पत्र भेजने पर सहमति बनी।
उन लोगों ने बताया कि निकटस्थ प्रखंडों में योगदान कर लेने वाले हाई स्कूल के हड़ताली शिक्षकों को पुन: जिला में योगदान देने की जरुरत नहीं है ।
लॉकडाऊन में फंसे शिक्षक डी.ई.ओ. बेगसराय के व्हाट्सएप पर आवेदन भेज देंगे एवं लॉकडाऊन खत्म होने के बाद बेगूसराय आते ही पुन: इसकी लिखित आवेदन सूचना दे देंगे । सेवान्त लाभ के कई मामले लम्बित हैं, उनका तुरत निष्पादन कर दिया जायगा ।
शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाये राशि का भुगतान फरवरी के वेतन के बाद कर दिया जायेगा । अन्य कई समस्याओं पर भी सहमति बनी है ।
हड़ताली शिक्षकों पर की गयी निलंबन, FIR आदेश की वापसी एवं हड़ताल अवधि का छुट्टियों में विद्यालय खोल कर सामंजन के लिए निदेशक ( मा० शि०) बिहार, पटना से आगे आने वाले पत्र पर तत्क्षण अमल किया जायेगा , ऐसी सहमति बनी।
इस शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष उमानन्द चौधरी कर रहे थे। जिसमें जिला सचिव – रणजीत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष- रामाज्ञा सिंह, संयुक्त सचिव-सुधीर सिंह, अरुण हरि, छात्र कल्याण के सचिव-डा० सुदर्शन कुमार, प्रखंड सचिव सह हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के जिला सचिव- अरविन्द कुमार सिंह आदि शामिल थे।
इन लोगों के साथ वार्ता में डी.पी.ओ. स्थापना रवि कुमार सिंह, पी.ओ तनवीर आलम, पी.ओ.सह प्रभारी डी.पी.ओ. (माध्यमिक ) राज कमल शामिल थे।