Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: सीआईडी विभाग के अधिकारी ने छात्र विक्रम पोद्दार के मौत के मामले की जाँच की

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

13 मई 2020 बुधवार

वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा निवासी छात्र विक्रम पोद्दार के मौत के मामले में बुधवार को सी आई डी विभाग के अधिकारी ने वीरपुर थाना एवं पर्रा गांव पहुंच कर मामले की जांच की।

इस दौरान अधिकारी ने वीरपुर थाना के कर्मियों से पुछ ताछ एवं घटना स्थल का मुआयना किया साथ उन्होंने घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जायजा लिया। उसके बाद पर्रा गाँव पहुँच कर मृतक छात्र के चाचा से एवं लड़की के परिजनों से गहन पूछताछ की।

वहीं इसी मामले में सिविल कोर्ट के जज राजीव रंजन ने वीरपुर थाना पहुँच कर मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली। मौके पर शर्किल इंस्पेक्टर अकच्छेलाल, थानाध्यक्ष सुचित कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजुद थे।

 

 ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो घायल

वीरपुर
वीरपुर थाना क्षेत्र के गेन्हरपुर पंचायत स्थित बड़हरा जगदर घाट के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो लोग घायल हो गए।

घटना मंगलवार की देर रात्रि करीब 08बजे की बतायी जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बड़हरा निवासी बिनोद महतो बड़हरा बाँध हनुमान मंदिर के समीप अपने10 वर्षीय पुत्र आनंद के साथ नौफारा को इंजन के साथ जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर न्यूट्रल होने के कारण बाँध बलान नदी के किनारे पलट गई ।

इस घटना में चालक एवं उसके पुत्र जख्मी हो गए। घटना के जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को ईलाज हेतु बेगुसराय के एक निजी चिकित्सक के यहाँ भेजा। समाचार प्रेषण तक घायलों का ईलाज चल रहा था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed