चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता
13 मई 2020 बुधवार
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के जिला प्रशासन सजग है। प्रदेश से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के साथ साथ समाज की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा ऐसे मजदूरों को क्वारेन्टाइन सेंटर मे रखा जा रहा है। उक्त सेंटरों में मजदूरों के साथ साथ प्रतिनियुक्त कर्मियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रखंड प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बुधवार को विभिन्न क्वारेन्टाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा उक्त महामारी को काबू करने के लिए सबलोगों का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान क्वारेंटिन किए गए मजदूरों से अधिकारियों की टीम ने हालचाल पुछा। तथा सेंटरों पर रहने मे हो रही परेशानियों की जानकारी ली।
वहीं क्वारेंटिन किए गए मजदूरों के द्वारा चापाकल खराब होने, शौचालय जाने के लिए बाल्टी की कमी, खानपान के लिए बर्तनों की आवश्यकता सहित अन्य असुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान खराब चापाकल को तुरंत ठीक करवाने की हिदायत दी। साथ ही उक्त मजदूरों को हरेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर शाम तक सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया।
साथ ही बीडीओ ने कहा सरकार के स्तर से लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है। हम सब लोगों को लॉकडाउन का पूर्ण रूपेण पालन करते हुए हर हाल मे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। ताकि उक्त महामारी को काबू करने मे सरकार को अविलंब सफलता मिल सके। बताया जाता है आए दिन विभिन्न क्वारेन्टाइन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि प्रदेश से पहुंचे प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा सेंटर पर सभी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति की जा सके। निरीक्षण के क्रम मे अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष पल्लव एवं पुलिस बल मौजूद थे।