मंझौल, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
13 मई 2020 बुधवार
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए समाजसेवी, शिक्षाप्रेमी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति संयोजक अमित आनंद के द्वारा रविदास टोला के सैकड़ों बच्चों के बीच चॉकलेट एवम बिस्किट का पैकेट बितरण किया ।
इस भीषण महामारी लॉक डाउन में दुकानें बंद होने से बच्चों को कुछ मिल नही पाया। इसको देखते हुए बच्चों को चॉकलेट बिस्कुट का पैकेट दिया गया। बिस्कुट पाते ही बच्चें खुशी से झूम उठे ।
दूसरी ओर लगभग सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेनिटाइजर व मास्क का भी बितरण किया गया ।क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप नही बढ़े इसलिए मास्क का प्रयोग ,साबुन से हाथ धोने एवम सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया ।
मौके पर राजीव, सूरज कुमार, विजय चौधरी मौजूद थे ।