सारण-छपरा ::–
12 मई, मंगलवार
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
*शहर के विभिन्न समस्याओं के निदान सम्बंधित मुद्दों को लेकर छपरा विधायक ने डीएम के साथ की बैठक*
इस आपदा की घड़ी में जहाँ छपरा विधायक जरुरतमंदो को राशन और भोजन की व्यवस्था कर रहे है। वही दूसरी ओर शहर के अन्य जटिल मुद्दों पर भी अपनी नज़र बनाए हुए है. शहर की हाल के दिनों में कई समस्याओं को लेकर आमजन परेशानी महसूस कर रही है.
इसी को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डीएम श्री सुब्रत कुमार सेन के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान विधायक ने श्यामचक NH-19 और NH-31 के पास जर्ज़र सड़क का मुद्दा उठाया और कहा की बरसात हो जाने से वहां की स्थिति काफ़ी ख़राब है लॉकडाउन से वाहन की संख्या कम है लेकिन इसपर ध्यान देना जरुरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो.
इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डीएम से कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत जो भी सड़क विधायक कोष से बनने वाली है उसपर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाए ताकि जो मजदूर बाहर से आए है कुछ को काम भी मिल जाएगा और बरसात के पूर्व काम करने में सहूलियत होंगी.इसपर डीएम ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया.
विधायक ने डीएम से कहा कि यूपी बॉर्डर पर मजदूरों को यूपी से आने वाले वाहन छोड़ दे रहे है इसलिए जरुरत है प्रशासन कि तरफ से वाहन की व्यवस्था करना ताकि उनको तरीके से सीधे क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा सके और लापरवाही से कोई इधर उधर न भाग पाए.
विधायक ने जलजमाव वाले मुहल्ले में भी सफाई व्यवस्था ठीक कराने की बात कही विधायक ने कहा की नगर निगम कार्य पर ध्यान दे इसकी भी जबाबदेही हमारी बनती है.