चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
12 मई 2020 मंगलवार
चेरियाबरियारपुर पी०एच०सी० एवं मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के सभी पत्रकारों को मंझौल के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा आज मंगलवार को चेरियाबरियारपुर पी०एच०सी० केंद्र पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विश्वव्यपी महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहे कोरोना योद्धाओ के रूप में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी एवं पत्रकार बंधु अपनी जान को जोखिम में डालकर भी कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियो को बचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। आए दिन खबरों के माध्यम से पढ़ने व सुनने को मिलता है कि पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी एवं पत्रकार बंधुओ पर जानलेवा हमला हो रहा है जो कि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।
इस मर्मरता को समझते हुए मंझौल के दर्जनों युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने आज चेरियाबरियारपुर पी० एच० सी० के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कर्पूरी प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, पीरामल फाउंडेशन दीपक मिश्रा, बी०एच० डब्लू० कन्तेश कुमार सिंह, लेखपाल लालमोहन कुमार, बी सी एम रानी कुमारी, यूनिसेफ रंजीत कुमार, जेनरेटर संचालक रामचंद्र प्रसाद, ए० एन० एम० इंदु कुमारी, विभा देवी, सरस्वती सिन्हा एवं राजकुमारी व चुतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को अंगवस्त्र रूपी टॉनिक देने का कार्य इस महामारी के समय में देने का काम किया है।
इस मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चेरियाबरियारपुर पी० एच० सी० के सभी स्वास्थ्यकर्मी चौबीसों घंटे आम लोगों के सेवा में दिन रात लगे रहते हैं जिसका सुखद परिणाम है कि बेगूसराय जिले का चेरियाबरियारपुर प्रखंड अबतक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा हुआ है। पत्रकार बंधु एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी शुभकामना है कि इसी तरह से समाज को जागरूक करने का जो सराहनीय कार्य कर रहे हैं आगे भी करते रहे इससे हम सभी लोगो का हौसला अफजाई होता है।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार के साथ साथ राजा, सोनू, राहुल, सुमन, अभिमन्यु, दिलखुश , चितरंजन ,रमेश शशि सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।