भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार –
12 मई 2020 मंगलवार
जन अधिकार पार्टी लो भोजपुर आरा के द्वारा जेपी स्मारक पर रमना मैदान के पास जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर लोगों को सकुशल बिहार लाने के लिए एवं उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक मार्च किया गया ।
जाप के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को आज 50 दिन हो गए लेकिन अभी तक सरकार गरीबों और मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाई है। ट्रेनें चलाई जा रही है पर पर्याप्त संख्या में नहीं चलाई जा रही है। भोजपुर आरा में जितने भी कोरोन्टईन सेंटर बने हैं। वहां पर न खाने की व्यवस्था है नहीं रहने के लिए। जानवर की तरह वहां के लोग जी रहे हैं।
मेरा सवाल है कि राजधानी से आने वाले लोग और प्लेन से आने वाले अपने अपने घर सरकार पहुंचा रही है और वही आम गरीब मजदूर जो ट्रेन से आ रहे है 21 दिनों तक उनको क्यों कोरोन्टाईन के नाम पर बिहार सरकार के द्वारा लूट मची है और मजदूरों को शोषण अत्याचार हो रहा है।
पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि मजदूर विश्वकर्मा का रूप होते है। अपने खून पसीने से बड़ी-बड़ी इमारतें फैक्ट्री बनाता हैं। जिनसे देश का अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान होती है इनको आज वैश्विक महामारी में सरकारों के द्वारा इन पर अत्याचार शोषण किया जा रहा है।
साथ देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष रघुपति यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, बंटी कुमार, अंकित सिंह, सोनू कुमार, अमन कुमार आदि शामिल थे।