बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
11 मई 2020 सोमवार
बेगूसराय में लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आज 04 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 31 (जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया 30) हो गई है। हालांकि, अब तक 08 व्यक्ति कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन दिनों में जो भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है वे सभी विभिन्न प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूर हैं।
इस प्रकार अब तक 17 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी प्रभावित प्रवासी मजदूरों के ट्रैवल हिस्ट्री ज्ञात कर उसके कॉन्टेक्ट में आए व्यक्तियों के भी सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं। अब तक चिन्हित 30 कॉन्टेक्ट पर्सन का सैंपल जांच हेतु भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में रेड जोन से आने वाले तथा 50 साल की आयु से अधिक वाले प्रवासी मजदूरों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं तथा इस क्रम में अब तक 171 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। वर्तमान में 29 व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन/क्वारेन्टाइन में, 207 व्यक्ति को 10 पंचायतस्तरीय स्कूल क्वारेन्टाइन में तथा 3,174 प्रवासियों को 34 प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्र में आवासित कर आवासन, भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। जिले से अब तक कुल 1738 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं जिसमें से 1652 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। इसमें से 1626 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 86 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा। सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के उद्येश्य से जिला प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को समर्थन दें। लॉकडाउन के देश का उल्लंघन नहीं करें तथा कोरोना वायरस के संबंध में जारी विभिन्न गाइडलाइन के शर्तों के अनुरूप सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि गृह विभाग, बिहार सरकार के नवीनतम निदेश के आलोक में जिले में प्रतिदिन प्रात – 10 बजे से सायं 5 बजे तक ऑटोमोबाईल (चार पहिया, दो पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टर सहित) की बिक्री के शोरूम एवं प्रतिष्ठान को खोलने की अनुमति दी जाती है। इन प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को निदेशित किया गया है कि कार्य अवधि में कम-से-कम कर्मियों का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मास्क/सैनिटाईजर/हैंडवॉश का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिले के कन्टेन्मेंट जोन में ऐसे प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से बरौनी जंक्शन तक आने वाली अब तक 10 स्पेशल ट्रेनों से बेगूसराय के 797 व्यक्ति सहित सभी 38 जिलों के कुल 11,378 प्रवासी श्रमिक/छात्र आए हैं। इसी क्रम में आज दो स्पेशल ट्रेनों, पहली अमृतसर (पंजाब) तथा दूसरी अमरावती से आना निर्धारित है। दोनों ट्रेनों से लगभग 2,500 प्रवासी श्रमिकों के आने की संभावना है। ऐसे सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग स्टेशन पर ही प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल करने के उपरांत उसे बेगूसराय के अतिरिक्त अन्य जिलों के प्रवासियों को निर्धारित वाहन से संबंधित जिला जबकि स्थानीय प्रवासियों को संबंधित प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन सेंटर में आवासित कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा एवं मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 19,281 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक लगभग 280 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया।
यदि अन्य राज्यों के व्यक्ति लॉकडाउन के कारण बेगूसराय जिला में फंसे हुए हैं तथा अपने राज्य वापस लौटना चाहते हैं तो वे ई-पास प्राप्त करने हेतु निर्धारित वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर उपयुक्त प्रमाण के साथ आवेदन कर सकते हैं। ऐसे पात्र आवेदकों को निजी वाहन से यात्रा करने हेतु ई-पास जारी की जाएगी।