Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: शातिर बदमाश को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी, दो थाना क्षेत्रों में था आतंक

वांछित अपराधी की गिरफ्तारी से लोगों मे हर्ष

मंझौल-बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

11 मई 2020 सोमवार

जिले मे आए दिन आपराधिक घटनाएं होते रहती है. परंतु जब अपराध पर नियंत्रण करने मे पुलिस को कामयाबी मिलती है तो क्षेत्र वासियों मे जहां खुशी का माहौल कायम होता है, वहीं अपराधियों की नकेल कसने के उपरांत पुलिस प्रशासन भी राहत की सांस लेती है.

ऐसा ही कुछ मामला मंझौल ओपी क्षेत्र के सिउरी गांव मे पिछले दिनों सामने आया. जब उक्त गांव निवासी शातिर बदमाश को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. बताया जाता है मंझौल ओपी क्षेत्र के साथ-साथ वीरपुर थाना क्षेत्र मे आतंक का प्रयाय बन चुके शातिर अपराधी को मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में धर दबोचा गया. जिससे दोनों थाना क्षेत्र मे हर्ष का माहौल व्याप्त है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंझौल पंचायत चार के सिउरी गांव निवासी स्वर्गीय मनोज पासवान के पुत्र शातिर अपराधी मंजेश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष ने बताया उक्त अपराधी मंझौल बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि उक्त अपराधी पर वीरपुर थाना में भी पांच मामले दर्ज हैं. जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास सहित अन्य मामले शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी के पिता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के उपरांत प्रतिशोध की ज्वाला मे भड़कर आपराधिक दुनिया में कदम रख दिया तथा देखते ही देखते दो थाना क्षेत्रों में अपनी दहशत कायम करने के लिए घटना पर घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.जिससे लोगों मे उक्त अपराधी को देखते ही भय सर चढ़कर बोलने लगा.

इस प्रकार मंजेश अपने छात्र जीवन को अलविदा कहते हुए अपराध के दुनिया का बेताज बादशाह बन बैठा. उक्त अपराधी के गिरफ्तारी के क्रम मे पुअनि सुरेश सिंह, एएसआई विजय सिंह, बीएमपी के जवान शिवा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed