सारण – छपरा कार्यालय , 11 मई , सोमवार
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
*मुख़्यमंत्री और उपमुख़्यमंत्री के साथ बैठक में वीडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े छपरा विधायक*
एक तरफ जहाँ कोरोना जैसी महामारी से विश्व परेशान है वही सूबे में इसके रोकथाम और जनकल्याणकारी कार्यों की बेहतरी के लिए मुख़्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लगातार बैठक के दौर से इसपर नज़र बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठा रहे है.इसी क्रम में विधायक डॉ सी एन गुप्ता मुख़्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के समीक्षात्मक बैठक में हिस्सा लिया.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा की स्थिति काफ़ी नियंत्रण में है स्थानीय लोगों का नियम के पालन में काफ़ी ज्यादा सहयोग भी मिल रहा है.जिला प्रशासन लगातार अपने स्तर से अच्छा कर रहा है.लॉकडाउन से जिनको भोजन की समस्या हो रही है उनको सामग्री उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.इस दौरान उपमुख़्यमंत्री ने ऐसे ही सजगता के साथ कार्य करते रहने की बात कही.विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की बैठक काफ़ी अच्छी रही और सरकार के हो रहे कार्यों की जानकारी के साथ अपने क्षेत्र की समस्या को भी बताने का मौका मिला.