Thu. Apr 24th, 2025

अखिल भारतीय किसान सभा ने पीएम का पुतला फूंका

सारण – छपरा / एकमा ,  10 मई , रविवार ,

 

एकारी गांव में पीएम का पुतला दहन करते वामपंथी

चंद्र प्रकाश राज / वीरेन्द्र यादव / के के सेंगर

अखिल भारतीय किसान सभा ने पीएम का पुतला फूंका

– कोरोना महामारी की रोकथाम पर असफल रहने का लगाया आरोप

एकमा (सारण)। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर कोरोना महामारी की रोकथाम में असफल केंद्र सरकार के विरोध में एकमा प्रखंड के एकारी गांव में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के प्रदेश सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटरों में अव्यवस्था व्याप्त है। टेस्टिंग किट उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी तरफ केरल सरकार ने व्यवस्थित तरीके से कोरोना को पराजित कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगर आगामी 16 मई तक व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो बड़ा विरोध का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में रविन्द्रनाथ गुप्ता, छात्र नेता रोहित रमण राय, राहुल के अलावा खेत मजदूर सभा के हीरा राम आदि शामिल रहे।

Related Post

You Missed