Thu. Apr 24th, 2025

विपदा के समय में लोगों के जख्मों एवं कष्टों को नारायण की तरह दूर करने बाले योद्धाओं को किया सम्मानित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

10 मई 2020 रविवार

वैश्विक महामारी कोरोना में लॉक डाउन का पालन और सोशल डिस्टेंस में रहने की आवश्यकता है। इस महामारी का एकमात्र बचाव सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथों को साबुन से बार-बार धोना, सैनिटाइजर का यूज़ करना ही एकमात्र विकल्प है। पूरे विश्व में इस महामारी से बचाव का एकमात्र यही तरीका अपनाकर इससे बचा जा सकता है।

इस लॉक डाउन में समाज के गरीब तबकों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। उनकी रोजगार छिन गई। जिसके कारण खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई। सरकारी मदद के अलावे समाज के ऐसे लोग भी सामने आए जो इन लोगों को मदद कर भूखे सोने नहीं दिया। इस महामारी के दौरान भी गरीब, लाचार और बेबस के बीच खाद्य सामग्री से लेकर उनके जरूरत के सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले कोरोना योद्धाओं को भी भुला नहीं जा सकता। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना, उन्हें प्रोत्साहित करना, उनके लिए सम्मान की बात होगी। इसी सिलसिले में आज नगर निगम के पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह ने ऐसे कोरोना योद्धा को सम्मानित किया।

मानव का रूप धर परमात्मा की तरह कल्याण करने वाले। इस विकट परिस्थिति में जहाँ मंदिरों में जाना बंद हो गया लेकिन अस्पताल के भगवान् का दरवाजा आज भी खुला हुआ है। जो विपदा के समय में लोगों के जख्मों एवं लोगों के कष्टों को नारायण की तरह दूर कर रहे हैं। आज ऐसे ही नर रूप में छिपे नारायण को सम्मानित करने का मौका मिला यह सम्मान उनके सेवा भाव के लिए है। यह सम्मान मानवता के उदगार के लिए है। यह बातें  बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर  संजय सिंह ने कहा।

इस सम्मान की कड़ी में कुछ कोरोना योद्धा (भगवान) को सम्मानित करना अति आवश्यक है। जिससे समाज में ऐसे योद्धाओं का मनोबल हमेशा ऊंचा रहे एवं समाज के लिए कुछ ना कुछ करने की जज्बा कायम रहे। इस कड़ी में आज डॉक्टर सावन कुमार, डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर श्यामल, डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार को अंग-वस्त्र एवं पीपीई किट देकर सम्मानित किया। सम्मान के क्रम में डॉक्टर सावन कुमार के द्वारा 1000 मास्क सहयोग में दिया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed