Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राहत सामग्री

 बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

10 मई 2020 रविवार

कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के दौर में लॉक डाउन के अंदर जब लोग घर में सुरक्षित बैठे हैं तो उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम भी करते रहने की जरूरत है, अब हमारी टीम भी लोगों को इस काम के लिए लगातार जागरूक करेगी और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण भी करेगी। उपर्युक्त बातें ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर कैसर रेहान ने शहर के विभिन्न इलाकों में राहत सामग्री बांटते हुए कहा।

इस दौरान कैसर रेहान ने लगभग 50 लोगों के बीच, चावल, दाल, आलू, आटा, मसाला सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। ज्ञात हो कि कैसर रेहान अपनी खेल की दुनिया में लगातार अपने देश और बेगूसराय जिले का नाम रोशन किया है। कैसर रेहान की प्रतिभा ने पूरे देश दुनिया को प्रभावित किया है। लॉक डाउन की वजह से कैसर रेहान अभी बेगूसराय में फंसे हैं, लेकिन इधर भी वह लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, ताइक्वांडो सिखा रहे हैं और आज से वह अपनी टीम के तरफ से राहत सामग्री का भी वितरण करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह और सुधीर कुमार ने अपील की थी कि जिले के तमाम सक्षम खिलाड़ी लोगों को जागरूक करें और उनके बीच राहत सामग्री पहुंचाएं उसी के तत्वाधान में आज उपयुक्त कार्यक्रम हुआ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed