बेगूसराय ::–
10 मई 2020 रविवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी से त्रस्त व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन का पालन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अति आवश्यक है।
लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यह महामारी और भयावह रूप ले सकती है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन अवश्य करें।
इस लॉक डाउन में भी गरीबों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदर प्रखंड के महमदपुर वार्ड नंबर 38 में मास्क का वितरण किया गया। गरीब तबके के लोगों के बीच एमआरजेडी मीडिया प्रभारी प्रियांशु कुमार द्वारा मास्क वितरित कर कोरोना जैसे महावारी में मिसाल पेश किया।
इस मौके पर एबीवीपी जिला कारयकारिणी सदस्य अजीत कुमार चौधरी, जी. डी. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार तथा प्रभारी प्रियांशु कुमार उपस्थिति थे।