सारण – छपरा , 10 मई , रविवार ,
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
*रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने किया राशन सामग्री एवं मास्क का वितरण*
रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में स्थानीय हीरा पैलेस से 300 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने सभी से अपील किया की आप सभी अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें,आपकी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं।बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें।हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें।इसके लिए *दो गज दूरी,बेहद जरूरी* का स्लोगन देते हुए बताया गया की कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में एक पैकेट में पाँच किलो चावल, तीन किलो आटा, तीन किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, आधा लीटर सरसों तेल,आधा किलो दाल, एक पीस लाइफबॉय साबुन, मास्क आदि का पैकेट 300परिवारों के बीच रोटरी क्लब सारण के सदस्यों के सहयोग से वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरियों का शत प्रतिशत पालन किया गया। इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,राजेश फैशन,प्रदीप कुमार, राजेश गोल्ड,आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी,राजेंद्र किशोर अग्रवाल,अशोक कुमार,मनोज कुमार,राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।