बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
9 मई 20 20 शनिवार
बिहार राज्य किसान सभा, सी आई टी यू एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में माकपा जिला कार्यालय ब्रह्मदेव राय भवन के प्रांगण में बिहार के प्रवासी मजदूरों को धोखा देना बंद करो, मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ बंद करो, देश विभिन्न हिस्सों में लाक डाउन में फंसे मजदूरों को परिवार सहित घर पहुंचाने की गारंटी करो, ट्रेन में मजदूरों से किराए वसूली की धोखाधड़ी बन्द करो और नीतीश – मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। मीडिया को प्रतिबंधित करने का हिटलरशाही आदेश वापस लो आदि नारों व मांगों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व किसान सभा जिला सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, किसान नेता रामाशीष राय, मुन्ना कुमार सिंह, बरौनी फर्टिलाइजर के अवकाश प्राप्त यूनियन के नेता अभिनंदन झा, खेतिहर मजदूर यूनियन नेता मंजेश कुमार, जनवादी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष नीलमणि द्विवेदी आदि मौजूद थे ।
इस पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा जिला सचिव दिनेश प्रसाद सिंह एवं रामाशीष राय ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क मुफ्त सकुशल घर पहुंचाने की गारंटी सुनिश्चित करना चाहिए ।
कार्यमुक्त मजदूरों को दस हजार रुपए मासिक सहायता राशि देना चाहिए ।
सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा नीतीश सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के षडयंत्र के तहत प्रेस और मीडिया को प्रतिबंधित करने का काला व शर्मनाक आदेश जारी कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनंदन झा ने की और संचालन नीलमणि द्विवेदी ने किया ।