मंझौल-बेगूसराय ::-
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
9 मई 2020 शनिवार
विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब दिहाड़ी मजदूरों एवं लाचार, बेवसों की सहयोग के लिए समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा हाथ आगे बढ़ाया जा रहा है. उक्त क्रम मे महेशवाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय रामनरेश महाराज के पुत्र विनीत महाराज उनके छोटे भाई संजीव महाराज, पंकज महाराज, संतोष महाराज, दीपू महाराज, हर्षिता राज, ध्रुप महाराज, अंश महाराज दम्पति सिन्धु कुमारी सहित पुरे परिवार ने गरीब लाचारों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिल खोल कर दान करना प्रारंभ कर दिया है.
बताया जाता है शनिवार को उक्त परिवार के द्वारा निस्वार्थ भाव से चिन्हित ऐसे गरीब लाचार लगभग पांच सौ परिवारों के बीच आलू, चना दाल, सोयाबीन, सरसों तेल, प्याज, मशाला के पैकैट, साबुन, मास्क सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया.
विनीत महाराज ने बताया वर्तमान समय में गरीब लाचारों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य मोक्ष की प्राप्ति की ओर नहीं ले जा सकता है. माता जयमंगला की कृपा से हम सभी परिवार के लोग ऐसे गरीब मजदूरों की सेवा के लिए तत्पर हैं. आज महेशवाड़ा पंचायत के आठों वार्ड के चिन्हित परिवारों को सहयोग किए हैं तथा लॉकडाउन समाप्ति तक ऐसे लोगों को निरंतर सहयोग करते रहेंगे.
इस मौके पर मौजूद गरीब नि:सहाय लोगों ने उक्त परिवार के लोगों को दुआएं देते दिखे. राहत वितरण के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूपेण पालन करते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया.
इस दौरान पूर्व उपमुखिया महेश यादव, रोसड़ा सिविल कोर्ट के पेशकार अमजद भारती, अर्जुन सहनी, सुरेन्द्र मालाकार सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा.