बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
9 मई 2020 शनिवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय का जिला बैठक लोहियानगर में जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार के आवास पर सम्पन्न हुआ। जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व वॉइस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ।
मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि देशव्यापी कार्यक्रम के तहत अभाविप 11 मई व 12 मई को व्यापक स्तर पर विद्यार्थियों से संपर्क अभियान चलाएगी। जिसमें पूरे देश भर में लाखों विद्यार्थियों से संपर्क कर संवाद स्थापित करेंगे। यह संपर्क अभियान व्यक्तिगत दूरभाष, ऑनलाइन वीडियो व ऑडियो के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए बेगूसराय जिला के सभी प्रखंडों के अभाविप कार्यकर्ताओ से बैठक में बात किया गया। 11 मई व 12 मई को 5 हजार छात्र छात्राओं से संपर्क किया जायेगा।
मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि विद्यार्थियों से संबाद के दौरान उनको कोविड 19 के विषय मे जानकारी ,बचाव के उपाय ,सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जाएगी। अगर किसी छात्र परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी लॉक डाउन में हो रही होगी तो उसका समाधान किया जायेगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभाविप लगातार समाज के बीच जाकर राशन का वितरण कर रही है। अब तक 3200 परिवरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है।और 2000 मास्क ,1000 साबुन का भी वितरण किया गया है।जो आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर उपस्थित प्रदेश छात्रावास कल्याण सहप्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के वजह से छात्र छात्राओं का पढ़ाई बन्द है। हालात सामान्य होने तक विद्यार्थी किस तरह से शिक्षा से जुड़े रहे इसपर बल दिया जाएगा। संवाद के दौरान आगामी समय में शिक्षा व आर्थिक सामाजिक विषयों पर सुझाव भी मांगा जायेगा।
जिसमें जिला संयोजक कन्हैया कुमार ,नगर मंत्री शिवम कुमार ,विभाग संयोजक अजय कुमार,जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गौरव, यशस्वी आनंद, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आलोक कुमार व अन्य शामिल हुए।