@ जन चेतना समिति के सदस्यों ने किया सेनेटाइजिंग
वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
9 मई 2020 शनिवार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद एवं विशाखापत्तनम मे हुई हादसे को लेकर वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओ के द्वारा देशव्यापी शोक एवं धिक्कार दिवस मनाया गयी।
उक्त कार्यक्रम मे भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने इस हादसे को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मृतक लोगो एवं मजदूरो के प्रति शोक प्रकट की तथा उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बाह पर काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनायी। भाकपा माले के नेता गौरी पासवान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद मे रेल दुर्घटना मे हुई मजदूरो की मौत एवं विशाखापत्तनम मे गैस लिक काडं मे मृतक के परिजनो को सरकारी सहायता देने की मांग की।
मौके पर भाकपा माले नेता ननहकू पासवान, प्रमोद पोद्दार, गणेश पटेल, राम प्रवेश पासवान समेत कई माले कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जन चेतना समिति के सदस्यों ने किया सेनेटाइजिंग
वीरपुर
जन चेतना समिति के सदस्यों द्वारा बरैपुरा में शनिवार को घर घर जाकर सेनेटाइजिंग व टेम्प्रेचर मापने का कार्य किया गया।
यह कार्य संस्था के रौशन चौरसिया, राहुल कुमार चौधरी, अभिनंदन चौधरी, जितेन्द्र चौरसिया, धीरज कुमार, नकुल सहनी, प्रदीप सहनी आदि द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों का टेम्प्रेचर भी जांचा गया। अध्यक्ष रौशन कुमार चौरसिया ने बताया कि इस कार्य में ग्रामीण चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, रविन्द्र कुमार, संत कुमार सहनी आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।