Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: बच्चों के बीच आइसा ने बांटा कॉपी, कलम औऱ मास्क

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

8 मई 2020 शुक्रवार

आज शुक्रवार को छात्र संगठन आइसा ने शहर के पावर हाउस में चल रहे फुले आम्बेकर पाठशाला के बच्चों को कॉपी, कलम, पैंसिल औऱ मास्क तथा उनके अभिभावको के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया।

आइसा नेता अविनाश कुमार ने बताया कि फुले-आम्बेडकर पाठशाला लंबे समय से सामज के गरीब, वंचित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को मुप्त शिक्षा देने का काम कर रही है। पाठशाला में अधिकतर दैनिक मजदूरों के बच्चे पढ़ने के लिए आते है।  अभी सरकार द्वारा बिना समुचित तैयारी के किये लॉकडाउन ने इन बच्चों औऱ उनके पूरे परिवार के आजीविका पर संकट खड़ा कर दिया है। खाने-पिने से लेकर इनके बच्चो को पढ़ाई-लिखाई की सामग्री तक नही मिल पा रहा है। इसलिए आइसा तत्काल इन 70 बच्चों को कॉपी, कलम, मास्क औऱ उनके अभिभावकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया।

उन्हीने कहा कि हमारा संगठन राज्य औऱ केंद्र सरकार से सभी मजदूरों को दस हजार रुपया महीना गुजारा भत्ता औऱ बच्चो को पढ़ने-लिखने औऱ खेलने की सामग्री उपलब्ध करने की मांग की है। मौके पर राजा पटेल, राजीव कुमार, बादल कुमार, अभिषेक आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed