Thu. Apr 24th, 2025

अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस डे के अवसर पर, 200 लोगों को राहत सामाग्री का किया वितरण

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

8 मई 2020 शुक्रवार

आज अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस डे के अवसर पर बेगूसराय नगर निगम के पावर हाउस रोड स्थित भगवती स्थान के प्रांगण में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेनट के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों को सूखा राहत सामाग्री का वितरण किया गया। राहत वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि आज का दिन रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि आज ही के दिन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई थी । रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है, कि आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके उनकी मदद करना। आज इसी क्रम में रेड क्रॉस की टीम आपके बीच है।

रेड क्रॉस डे के मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीश मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने हाथों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवाश से 20 सेकंड तक धोते रहें।  आपस में कम से कम दो हाथ की दूरी बनाकर ही रहे। ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। अन्यथा घर पर ही रहे। इस न्यायाधीश ने भारत एवं दूसरे देश मे कोरोना से हुए मौत के बारे में आकर बताया।

श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह एवं समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा सहित सभी सदस्यों को आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

वहीं इस मौके पर रेड क्रॉस के संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा बताया कि लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही रेड क्रॉस के द्वारा बेगूसराय जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके राहत वितरण किया जा रहा है ।

वहीं उपस्थित चिकित्सक डा संजय कुमार ने बताया कि आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस के द्वारा किया जाने वाला कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर बेगूसराय के गणमान्य चिकित्सक डॉ राम रतन सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है कि जरूरत पड़ने पर है घर से निकले और अपने हाथों को समय-समय पर 20 सेकंड तक साबुन से धोते रहें एवं अपने मुंह और नाक को ढककर ही घर से बाहर निकले।

इस मौके पर इश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार, रिभर बैली के निदेशक आर एन सिंह, पुर्व पार्षद प्रकाश सिन्हा,रेड क्रॉस के विश्वरंजन कुमार राजू,अर्जुन प्रसाद सिंह,नवीन कुमार सिन्हा,रौशन कुमार,राजेश कुमार गुप्ता,मंजेश कुमार,निशांत कुमार,नीरज कुमार,बाबू साहब पप्पू कुशवाहा , मनीष कुमार,पप्पू पासवान,अविनाश कुमार,अर्जुन कुमार,अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के पीएलभी शैलेश कुमार ,अमन कुमार,सहित रेड क्रॉस टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed