भोजपुर (अगिआंव) ::–
बबलू कुमार-
8 मई 2020 शुक्रवार
भोजपुर जिले के आगिआंव प्रखंड के पहरपुर में दलित परिवार के उत्पीड़ित-घायलो से मिलने और उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए भाकपा-माले के केन्द्रीय कमेटी नेता और गड़हनी के सचिव नवीन कुमार पहरपुर गांव पहुंचे। लाॅकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घायल लोगो और उनके परिजनों से बातचीत किया ।
आपको बताते चले कि विगत कुछ दिन पहले गांव के दबंगों के द्वारा पहरपुर गाँव में महादलित परिवारों से जबरन भूसा ढोने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन महादलित परिवार के सदस्यों ने इससे इंकार करने पर दबंगों ने इन महादलित परिवारों को बर्बर तरीके से पिटाई किया।
जिससे राधा देवी उम्र-65 वर्ष,का पैर टुट गया, रामजी मुसहर उम्र-35 वर्ष का सिर फट गया, साधु मुसहर उम्र-35 वर्ष का हाथ व पैर में चोटे आयी थी । ये सभी आरा सदर अस्पताल में भर्ती हैं। दबंगों के द्वारा हमले में पूरा परिवार बुरी तरह से घायल हो गये। सभी लोगों को गड़हनी से पार्टी प्रखंड कमेटी सदस्य ओमप्रकाश ने आरा सदर अस्पताल में इलाज करवाया ।
परिजनों और ग्रामीणों को माले नेता मनोज मंजिल से बतलाया कि कोरोना महामारी में देश में लाॅकडाउन किया गया है। लेकिन इस लाॅकडाउन में महादलित परिवारों पर आफत का पहाड़ गिर पड़ा है। एक तो गरीबों को सरकार गुजारा-भत्ता नहीं दे रही, राशन नहीं दे रही, दूसरी तरफ गांव के दबंग- अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है। वो गरीबों पर दमन ढ़ा रहे हैं। लाॅकडाउन के कारण गरीब की भूखमरी से मौत हुई है और पैदल चल रहे प्रवासी गरीब मजदूर गांव घर पहुंचते हुए दम तोड़ दे रहे हैं।
बिहार की सरकार बिहार के मजदूरों को घर पहुंचाने पर टालमटोल कर रही है और राज्य के बाहर उनको राशन या भत्ता के लिए भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। भाकपा-माले सचिव ने इस घटना के जिम्मेदार दबंगों को एससी-एसटी एक्ट के तहत अविलंब गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, सभी घायलों को सरकारी खर्चे पर इलाज करने एवं एससी-एसटी एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रत्येक घायलों को चार-चार लाख रु मुआवजा देने की सरकार एवं प्रशासन से माँग के लिए आगामी दिनों में संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ।