Thu. Apr 24th, 2025

बिहार के प्रवासी छात्रों को विशेष व्यवस्था कर घर लाया जाए – एआईएसएफ

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

8 मई 2020 शुक्रवार

बिहार के प्रवासी छात्रों के सकुशल एवं सरकारी खर्च से अविलंब घर लाये जाने की मांग को लेकर एआईएसएफ बीहट नगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को मध्य विधालय बीहट स्थित संगठन कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा गया।

इससे पूर्व छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर विशाखापत्तनम में हुए जहरीले गैस रिसाव में मरे हुए लोगों एवं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा बिहार सरकार के ढुलमुल नीति के कारण बिहार से बाहर पढ रहे हजारों छात्रों को भयानक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। जिन छात्रों को घर लाया गया है उनके साथ भी ट्रेन का किराया वसूल कर अमानवीय व्यवहार किया गया है। बिहार सरकार के अन्य राज्यों में फँसे बिहारी छात्रों के प्रति रवैये से छात्रों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।सरकार को विशेष व्यवस्था कर ऐसे छात्रों को घर लाना चाहिए।

संगठन के बरौनी प्रखंड सचिव ईशु वत्स एवं धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए माँफी मांगना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार अपने राज्य के लोगों को वापस लाने में सक्षम नहीं है।अगर वे सक्षम नहीं तो उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिए।

बीहट नगर सचिव केशव कुमार झा एवं बिट्टू आजाद ने कहा बेगूसराय जिला प्रशासन भी अपने जिले के छात्रों को वापस लाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। राज्य सरकार को दूसरे राज्य में फँसे छात्रों को वापस लाने के लिए ट्रेन के अलावे भी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed