Thu. Apr 24th, 2025

बिजली की करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

सारण –  छपरा कार्यालय  ,  8 मई  , शुक्रवार  ,

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

बिजली की करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के दुधिया-बाकरपुर सिवाना की घटना

रिपोर्ट – राणा अखिलेश परमार

छपरा/दिघवारा (सारण)। सारण व पटना जिले की सीमा पर स्थित अकिलपुर पंचायत के दुधिया-बाकरपुर सिवाना पर बिजली का तार जोड़ते के दौरान एक 26 वर्षीय युवक की पोल से गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। बहरहाल, छह भाइयों व तीन बहनों का चहेता युवक अकाल मृत्यु का शिकार हो गया।
मृतक युवक नया टोला मानस निवासी नरेश राय का पांचवा पुत्र बताया जाता है। इसको लेकर पंचायत वासियों में शोक व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि बारिश के बाद लोगों को बिजली की जरूरत महसूस हुई। दुधिया निवासी भरत सिंह का पुत्र चंदन कुमार व विजय कुमार दोनों बिजली आपूर्ति में फाल्ट चेक करने गए। विजय कुमार पोल पर चढ़ा और तबतक बिजली आ गई। एक जोरदार झटका के साथ नीचे गिरा और 26 वर्षीय नवयुवक चल बसा।
बताया गया है कि चंदन कुमार अपने मित्र को छोड़कर अपने घर आकर खामोश हो गया। लोगों के अनुसार घटना गुरुवार रात्रि लगभग 9:45 बजे की है। लेकिन लोगों को शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी हुई। जब उसके पिता व भाई सहित परिजन खोजते हुए दुधिया-बाकरपुर सिवाना पहुंचे। उन्हें क्या पता था कि विजय मौत से हारकर दुनिया छोड़ चुका है।
वैसे अकिलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दानापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक अभियंता (विद्युत) सोनपुर व कनीय अभियंता दिघवारा से दूरभाषीय संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई। किंतु सहायक अभियंता ने काॅल रिसीव नहीं की और कनीय अभियंता का फोन आउट आॅफ कवरेज एरिया लगातार बताते रहा। अलबत्ता अकिलपुर थानाध्यक्ष संजय राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली विभाग मृतक विजय कुमार ग्राम, मानस जिला पटना से काम लेती है। थानाध्यक्ष के अनुसार घटना गरुवार की रात की ही है। सुबह हमें पता चला कि 11 हजार वोल्ट की धारा प्रवाहित केबुल के स्पर्श ही मौत का कारण बना।
ध्यातव्य है कि विद्युत विभाग द्वारा स्थायी या संविदा पर कोई लाइन मैन या मिस्री नियुक्त नहीं किया गया है। प्राईवेट मिस्री चंदन कुमार व विजय कुमार के जिम्मे विद्युत कनीय अभियंता ने विद्युत आपूर्ति सौंप कर निश्चिंत थे। शीतलपुर पावर ग्रिड से ही अकिलपुर पंचायत में विद्युत आपूर्ति हो रही है। बिल वसूली भी किसी फ्रेंचाइजी के हवाले है।
बहरहाल, मृतक के मुआवजे व आश्रितों को विभागीय नौकरी क्या मिल सकती है? वैसे राजद नेता देव कुमार सिंह, आप के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा सारण के पूर्व प्रत्याशी परमात्मा सिंह, बिन्देश्वरी पासवान, कामेश्वर राय, शब्बीर हुसैन, अशोक पासवान आदि ने मुआवजा व विभागीय नौकरी मृतक परिवार के एक सदस्य को देने की मांग की है ।

Related Post

You Missed