Fri. Jul 18th, 2025

एकमा बाजार में अखबार विक्रेताओं के बीच खाद्य सामग्रियों का हुआ वितरण

सारण , 8 मई , शुक्रवार ,

ब्यूरो प्रमुख –  चंद्र प्रकाश राज ,

एकमा बाजार में अखबार विक्रेताओं के बीच
खाद्य सामग्रियों का हुआ वितरण!!

राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव ने प्रदान किया राहत सामग्री

रिपोर्ट : के. के. सिंह सेंगर/वीरेन्द्र कुमार यादव,
छपरा ग्रामीण/एकमा (सारण) : मुसिबत के समय भी समाज के प्रति कुछ लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति लगातार सजग रहते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के इस महासंकट के समय भी शुक्रवार की सुबह एकमा नगर पंचायत बाजार में विभिन्न अखबारों के दर्जनों अखबार विक्रेता बंधुओं के बीच समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव के द्वारा राहत सामग्रियों को प्रदान किया गया। जिसमें खाद्यान्न पैकेट, सब्जी, सरसों तेल, नमक, मशाल, साबुन आदि अन्य सामान शामिल रहा।
इस अवसर पर राजद नेता सुभाष यादव ने कहा कि अखबार विक्रेता देश-विदेश सहित कोरोना वायरस की सही सूचनाओं को हर सुबह क्षेत्र के पाठकों के बीच कोरोना महामारी काल के दौरान भी पहुंचा रहे हैं। इसलिए इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना और उनकी हर परेशानियों का ध्यान रखना समाज के प्रबुद्ध लोगों का कर्तव्य बनता है। इसके लिए समाज के संपन्न लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखबार विक्रेता बंधुओं की हर संभव आगे भी वह सहयोग करते रहेंगे।
इस मौके पर नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, के. के. सिंह सेंगर, पत्रकार मोतीचंद प्रसाद, डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, अनिल प्रसाद, पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा, अखबार वितरक महेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post

You Missed