सारण, मांझी ::–
7 मई , गुरुवार
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव / के के सेंगर
अपराध की योजना बना रहे सात अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
– मांझी, दाउदपुर व एकमा थानों की पुलिस ने संयुक्त रुप से की यह कार्रवाई
एकमा/मांझी (सारण)
मांझी थाना इलाके में स्थित मुबारकपुर गांव स्थित एक स्कूल में छापेमारी कर पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। बताया गया है कि पुलिस को इस कार्रवाई में कई अहम सुराग भी मिलने की संभावना है।
मांझी थाने की पुलिस के साथ दाउदपुर व एकमा पुलिस टीम की ओर से की गई इस संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधी विभिन्न मामलों में वांछित बताए गए हैं।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध जिले की विभिन्न थानों में लूट, रंगदारी, आर्स एक्ट, डकैती आदि के केस दर्ज हैं। पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार अपराधियों को अलग-अलग स्थानों पर रखकर पूछताछ की जारी है।
थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 12 बोर का कट्टा, एक पिस्टल, आधा दर्जन से अधिक कारतूस, चाकू, मोबाइल आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों का जिला के अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास रही है। जिसमें इनकी अन्य थानों की पुलिस को भी तलाश है।
मांझी थाने की पुलिस भी इनको तलाश कर रही थी। सभी का अन्य थानों में इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में प्रणय कुमार सिंह उर्फ नटंकी, अभिराज कुमार सिंह, गदर सिंह, राजन सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अप्पु कुमार साह, बम भोला उर्फ संजीत सिंह शामिल है। उधर पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।
दो पियक्कड़ गिरफ्तार
मांझी (सारण)। शराब के नशे में ताजपुर बाजार पर हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को मांझी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ चेंफूल गांव के बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ताजपुर बाजार पर दो पियक्कड़ नशे की हालत में लोगों से यह उलझ रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों को मांझी लाकर पीएचसी में डॉक्टरी जांच कराया गया। इसके बाद केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।