सारण ::–
7 मई , गुरुवार
ब्यूरोचीफ – चन्द्र प्रकाश राज
विद्यालयों में 33% कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग।
प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सारण के कार्यकारिणी समिति ने लॉकडाउन की अनिश्चितता को देखते हुए सिमा सिंह की अध्यक्षता में विडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से यह निर्णय लिया कि ऑनलाइन पढ़ाई को और अधिक सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध कराई जाए।
अभिभावक द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराने का दबाव विद्यालय पर पड़ रहा है। अतः इन समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने यह निर्णय लेते हुए जिला प्रशासन को एक प्रस्ताव दिया। जिसमें गंभीर समस्या का निदान हो सके तथा लॉकडाउन के शर्तो का भी पालन जारी रहे।
एसोसिएशन ने जिला पदाधिकारी से निम्नलिखित बिन्दुओं की मांग की-
1. निजी विद्यालय के कार्यालय में 33% कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो ताकि ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर हो सके।
2 विद्यालय द्वारा बिजली, पानी और साफ-सफाई को व्यवस्थित किया जा सके।
3 सभी कक्षाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जा सके।
4. अभिभावक किताब एवं लेखन सामग्री अपने स्तर से विद्यालय या शैक्षणिक दुकानों से प्राप्त कर सकें।
साथ ही साथ एसोसिएशन ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले के सभी विद्यालय निर्धारित लॉकडाउन के सभी शर्तों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।