Thu. Apr 24th, 2025

बिहारी मजदूरों के साथ यूज एंड थ्रो की नीति बर्दाश्त नहीं :: अंजनी कुमार सिंह

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

06 मई 2020 बुधवार

बिहार के गरीब मजदूर, बेरोजगार, शिक्षित, प्रशिक्षित, अर्ध प्रशिक्षित अथवा अशिक्षित ही क्यो न हों, देश के लगभग सभी महानगरों, राज्यों में चाहे निर्माण उद्योग हो अथवा परिवहन, सुरक्षा प्रहरी के रूप में सेवा हो या वस्त्र उद्योग, घरेलू उद्योग हो अथवा अन्य अनेक प्रकार के उद्योग ही क्यों न हो सब जगह अपना सस्ता श्रम बेचकर उद्योगपतियों के अकूत मुनाफा और उसके दौलत में बेशुमार वृद्धि करने का काम किया है।

जब जरूरत हो बिहार के मजदूरों की सेवा का उपयोग कर लिया और फिर भगाने की साज़िश भी शुरू हो जाती है। आज जब कोविड 19 का संकट आया, तो हमारे प्रवासी बिहारी भाईयों न रहने की व्यवस्था की गई और ना भोजन का इंतजाम किया गया । सब जगह से भगाने की साज़िश किया जाता रहा है और फिर आवश्यकता होती है तो उसके साथ जोर जबरदस्ती किया जाता है ।

बिहारी मजदूरों के साथ यूज एंड थ्रो की नीति बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार ने आज बिहार के कामगारों के साथ इसी प्रकार अमानुषिक काम किया है। सीटू कर्नाटक सरकार के इस षडयंत्र की घोर भर्त्सना करते हुए मांग करता है कि अविलंब सारे बिहारी मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की जाए ।
उक्त बातें सीटू द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के राज्यव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा ।

पुतला दहन कार्यक्रम में माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य दयानिधि चौधरी, बरौनी फर्टिलाइजर के अवकाश प्राप्त यूनियन के नेता अभिनंदन झा, महमूद आलम, रमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल हुए । येदुरप्पा का पुतला दहन कार्यक्रम सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय में आयोजित किया गया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed