बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
6 मई 2020 बुधवार
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह लगातार जनता के बीच बने हुए हैं। निगम क्षेत्र में गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा के बीच लगातार राशन पहुंचाने और कोई भूखा नहीं रहे इसके लिए वह संकल्पित है। इसी सिलसिले में आज वैसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जो लगातार इस वैश्विक महामारी में आम जनता के बीच खाद्यान्न तथा अन्य सामग्री पहुंचाते रहे हैं।
आज वार्ड नंबर 21 और 17 के कार्यकर्ता जो लगातार इस संकट की घड़ी में लोगों के बीच जाकर लोगों का देखभाल कर रहे हैं। जो गरीब, निस्सहाय, दिव्यांग और विधवा है उनका सूची बनाकर उनके घर तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। वैसे तमाम 50 कोरोना योद्धा को आज अंगवस्त्र, मास्क, डिटोल साबुन एवं खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
वहीं वार्ड नंबर 20 ( खड़गपुर मुहल्ला) और 22 के गरीब निःसहाय, दिव्यांग, विधवा के बीच खाद्यान्न का भी वितरण किया गया। इस खाद्यान्न वितरण एवं सम्मान समारोह के अवसर पर वार्ड नंबर 11 के पार्षद आनंद किशोर सिन्हा, प्रवीण कुमार, शैलेश कुमार, बमबम कुमार, मुकेश कुमार, वैभव भारद्वाज, सुधांशु गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।