मंझौल बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
06 मई 2020 बुधवार
मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव निवासी एक मजदूर की मौत सर्पदंश के कारण हो गई। घटना दरभंगा जिले की है। जहां पर यह मजदूर कार्यरत थे।
खबरों के अनुसार चेरिया बरियारपुर प्रखंड के मेहदा शाहपुर निवासी लोटन यादव के 35 वर्षीय युवक मजदूर सिकंदर कुमार की अकाल मृत्यु सर्पदंश के कारण हो गई। घटना उस समय हुई जब उक्त मजदूर दरभंगा जिले में चिमनी भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करता था। कल रात्रि में सर्पदंश के कारण मौत हो गई
जदयू के अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकसूद अंसारी ने बताया कि लोटन यादव का इकलौता पुत्र सिकंदर यादव दरभंगा जिले में मजदूरी करता था।जिसकी मृत्यु कल रात्रि सांप काटने से हो गई। मजदूर के कंधे पर परिवार में माता- पिता व पत्नी के अलावा तीन पुत्रियों और एक पुत्र की सारी भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। अचानक ही इस मृत्यु की वजह से पूरा परिवार की ही कमर टूट गई।
मौके पर मौजूद युवा जदयू के चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से बेहद ही गरीब मजदूर परिवार को मिलने वाली आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार की ओर से ₹4 लाख की धनराशि तत्काल देने की मांग की।