Thu. Apr 24th, 2025

भोजपुर :: हजारों ट्रैक्टर व ट्रक से बालू तस्कर अंधाधुंध रात के अंधेरे व दिन के उजाले में खुलेआम तस्करी कर रहे हैं बालू

बिहार (भोजपुर) ::–

बबलू कुमार –

6 मई 2020 बुधवार

बड़हरा व कोईलवर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के सोन नदी के तटवर्ती ईलाके मे रैयती किसानों के खेतो मे पोकलेन मशीन द्वारा वाहनों पर लादकर बालू तस्कर अंधाधुंध रात के अंधेरे व दिन के उजाले में खुलेआम धड़ल्ले से हजारों ट्रैक्टर व ट्रक से दूसरे राज्यों में बालू भेज रहे हैं।

अगर दूसरे कोई जिले से वाहन चालक आकर बालू लेना चाहते हो तो मुहमांगी रकम देकर किसी भी बालू घाटों पर से बालू ले जा सकता है। यहां बालू तस्करों का बहुत बड़ा गैंग सक्रिय हो गया है। जो अपने अपने क्षेत्रों के सोन नदी के ईलाके मे जमीन कब्जा कर रखा है। बालू तस्करों के डर से किसानों ने मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों द्वारा थाना को सूचित किया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन कोरोना का रोना रो रहा है।

वहीं किसान ग्रामीणों ने कहा कि इस बालू तस्करों के खिलाफ हमलोगों द्वारा बड़े अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगाई जाएगी। आपको बता दें कि बालू तस्कर रात में अपने वाहनों के लाईट बंद कर अंधाधुंध बालू ढुलाई कर अपने यहां स्कूल के सरकारी जमीन व खेल के मैदान में बालू का स्टाक कर ट्रक द्वारा भेजा जा रहा है।जिसमें दो थाना क्षेत्रों के सोन नदी के तटवर्ती इलाके सेमरा, फूहा, मखदुमपुर, कोईलवर के राजापुर, हरहंगी टोला, मानाचक सहित अन्य कई घाटों पर अवैध बालू उत्खनन हो रहा।

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बालू कारोबारी स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से खुलेआम हमलोगों का रैयती जमीन को बरबाद कर रहे। स्थानीय प्रशासन आंख बंद लिया है। जो कि चिंता की विषय बना हुआ है और सभी किसान एकजुट होकर बड़े अधिकारियों से मिलने की बाते बताई।

मानक गहराई से ज्यादा खनन कर रहे हैं माफ़िया

बालू माफियाओं के हौसलें इतने बुलंद हैं कि सरकार की नियमों की अवहेलना कर मानक इकाई से ज्यादा खनन कर रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा निर्देशित है कि तीन फीट की गहराई से ज्यादा खनन करना गैरकानूनी है। वहीं अगर एक फ़ीट खनन के दौरान अगर पानी निकल जाए तो वहाँ खनन रोककर आगे खनन करना होगा।

जबकि ऐसा नही हो रहा है। पानी वाले जगह पर मोटे रेत मिलते हैं जिससे उसकी कीमत ज्यादा मिलती है।
यहीं नही जल संकट की समस्याएं भी झेलना पड़ सकता है। तटवर्तीय इलाको में बसे लोगो को बता दें, सोन नद के समीप बसे लोगों के सम्मुख जल संकट की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है। इससे किसान भी परेशान हो सकते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed