Fri. Apr 25th, 2025

वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

 

सारण  , 5 मई ,

 

चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव / के के सेंगर ,

वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

एकमा (सारण)। वामपंथी दलों के राज्यव्यापी आह्वानन पर पांच सूत्री मांगों को लेकर एकमा प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। अंत में एक स्मार पत्र बीडीओ डॉ. कुंदन व सीओ सुशील मिश्र को सौंपा गया।
धरना को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव अरूण कुमार ने कहा कि पीएम केयर फंड से सभी मजदूरों को सरकार घर पहुंचाने की गारंटी दे। पीएम केयर फंड की राशि से सभी मजदूरों को 10 -10 हजार गुजारा भत्ता और सभी प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी देने की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने कहा कि सभी मृत प्रवासी मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख रुपये मुआवजा व बिना राशन कार्ड वाले सभी मजदूरों को तीन महीने का राशन व भोजन का अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि किसानों को ओला व बारिश से हुए फसल क्षति का मुआवजा उचित देने के साथ सप्ताह में एक दिन ग्राम व नगर पंचायत में सेनीटाईजेशन का दिन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए धरना कार्यक्रम को कामरेड रविन्द्र नाथ गुप्ता, ओमप्रकाश राय, राम अयोध्या साह, रोहित रमण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

Related Post

You Missed