Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: भगवानपुर में घर पर ठनका गिरने से कई बच्चे जख्मी, घर क्षतिग्रस्त

 

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव नयन ::–

 05 मई 2020  मंगलवार

आज मंगलवार कि सुबह आसमानी आफत  के गिरने से  कई मासूम बच्चे जख्मी हो गए  एवं घर क्षतिग्रस्त हो गया।  खबरों के अनुसार गरज के साथ जोरदार मूसलाधार बारिश के दौरान प्रखंड अन्तर्गत जोकिया पंचायत के वार्ड नं-1 के पछियारी टोला में एक घर पर अचानक ठनका गिरा। जिसमें पांच लोग झुलसकर जख्मी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पछियारी टोला निवासी मनोज महतों के दो पुत्र और उसके भाई संतोष कुमार के एक पुत्र और दो पुत्री झुलस गये हैं । झुलसनेवालों में दो बच्चों की हालत गंभीर है । गौरतलब है कि मनोज महतो और संतोष महतो किसुनदेव महतो के पुत्र हैं और ये सब एक ही मकान में रहते हैं ।

घायलों का स्थानीय स्तर से इलाज किया जा रहा है । उक्त घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त ने इस मसले पर पीड़ितों को राहत देने का आश्वासन दिया है ।

इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया।  घटना से दुःखित पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह एवं पूर्व मुखिया रजनीश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुःखब्यक्त करते हुए ठनका पीड़ितों के ईलाज, इंदिरा आवास तथा मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed