बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
4 मई 2020 सोमवार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टियां, समाजसेवियों, छात्र संगठनों द्वारा गरीब, निःसहाय लोगों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस महामारी की संकट में बेगूसराय के सैकड़ों गरीबों एवं निःसहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है।
आज इस वितरण समारोह में बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि रतनपुर सांस्कृतिक चेतना की आत्मा है। यहाँ के व्यक्ति में आपदा से लड़ने की हिम्मत और जज्बा है। मेरे ही पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध दा के द्वारा इस महामारी में ₹11000 का मदद मिला था, फिर आज अपने 27 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर ₹11000 की राशि का दान दिया। जो मदद के दीपक को अनवरत रूप से जलने में मदद करेगा।
मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूँ। कि आप दांपत्य जीवन पथ पर यूँ ही हँसते हुए मुस्कुराते हुए चलते रहें और आपके जीवन की सीता आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहे मैं इसकी कामना करता हूँ ।
राहत सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस महामारी के संकट में पूर्व मेयर के द्वारा लगातार राहत सामग्री वितरण किए जाने को लेकर इन लोगों के बीच काफी खुशी देखी गयी। गरीबों के बीच राहत वितरण समारोह में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे