छपरा
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज
*लॉकडाउन में गरीबों की निरंतर सेवा कर रहे है छपरा विधायक*
विधायक डॉ सी एन गुप्ता जरुरतमंदो के बीच लगातार राशन एवं भोजन का वितरण कर रहे है.कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन से गरीबों के लिए पैदा हुई परेशानी से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर पूरी मदद कर रहा है। देश में लॉकडाउन है,इस संकट में युवा क्रांति रोटी बैंक भी उन ग़रीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं, जो इस वक्त भोजन की किल्लत से जूझ रहे हैं।ऐसे में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी गरीबों के लिए खाने पीने की सामग्री के पैकेट बड़े पैमाने पर युवा क्रांति रोटी बैंक के साथ मिलकर छपरा जंक्शन पर बांट रहे हैं। इस मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता प्रदेश और केन्द्र की मोदी सरकार की कई योजनाओं को बताया। डॉ गुप्ता ने कहा कि इस त्रासदी से निपटने के लिए युवा क्रांति रोटी बैंक के लोग जमीन पर काम कर रहे हैं जिसमे मेरा सहयोग रह रहा है की अपने स्तर से चिन्हित लोगों को भोजन की कमी नहीं होगी।
आपको बता दे कि छपरा विधानसभा से विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने इस लॉकडाउन में गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिए राशन सामग्री एवं भोजन वितरण कार्यक्रम शुरू कर रखा है। इसके अलावा उन्हेंने राहत कोष में 50 लाख रुपए और बिहार सरकार राहत कोष में भी एक माह का वेतन दे चुके हैं। गरीबों को भोजन वितरण के सिलसिले में छपरा जंक्शन पहुंचे डॉ सी एन गुप्ता ने गरीबों में भोजन की सामग्री के पैकेट वितरित करते हुए बताया कि वह युवा क्रांति रोटी बैंक के साथ मिलकर गरीबों में भोजन वितरण कर रहे हैं।
गरीबों के लिए भोजन वितरित कर रहे विधायक ने यह भी बताया कि लगातार रोटी बैंक जरूरमंदों तक पहुंच रही है.