सारण
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज
4 मई , सोमवार
साहेबगंज में रौट्रेक्ट क्लब सारण सिटी ने मास्क व खाद्य सामग्री का किया वितरण
रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में साहेबगंज धर्म काँटा गली में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं। बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें। कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में एक पैकेट में आटा, दाल, आलू, सरसों का तेल, नमक, साबुन तथा मास्क आदि का पैकेट पचपन परिवारों के बीच रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के सहयोग से वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरियों का शत प्रतिशत पालन किया गया।
इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के रोट्रेक्ट चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, निकुंज कुमार, नीरव कुमार, मंटू चौधरी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।