भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–
राजीव नयन ::–
3 मई 2020 रविवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता, डिस्टेंस का पालन करना अति आवश्यक है। देश में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन 17 मई तक लागू है। इसके मद्देनजर बाहर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं, मजदूर अपने गांव को लौट रहे हैं।
इन लोगों के लिए प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात सरकारी वह तीन निजी शिक्षण संस्थान में कोरोनटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें बाहर से आने वाले छात्र-छात्राएं एवं मजदूरों को जांच व इलाज के साथ रहने खाने, पीने, बिजली व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा दी जाएगी।
इस संबंध में वीडियो अजय कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 60 बेड, डायट प्रशिक्षण भवन प्रखंड परिसर में 40, आरबीएस कॉलेज तेयाय में 200, मध्य विद्यालय केजीबी पासोपुर में 70, राजकीयकृत जवाहर ज्योति माध्यमिक विद्यालय चक्का सैलरी में 60, मध्य विद्यालय बुचौली में 50 एवं निजी संस्थान कमलेश्वरी भुवनेश्वर बीएड कॉलेज चंदौर में 200, एस एन पी महाविद्यालय संजात में 120, मंडन मिश्र संस्कृत महाविद्यालय संजात में 35 बेड का कोरोनटाईन सेंटर एवं निरीक्षण भवन प्रखंड परिसर में 10 आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि जो लोग भी दूसरे राज्य से आएंगे उन्हें जांचोपरांत 21 दिन के लिए कोरोनटाईन सेंटर में रखा जाएगा। वहीं अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने बताया कि कोरोनटाईन सेंटर में रह रहे लोगों को सरकार के निर्देशानुसार खाने, पीने एवं पहनने के लिए वस्त्र आदि उपलब्ध कराया गया है।