Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय नगर निगम की ओर से लगातार हो रही है सैनिटाइज का काम

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

3 मई 2020 रविवार

कोरोना महामारी  से बचाव के लिए  नगर निगम लगातार  निगम क्षेत्र में  सैनिटाइज का काम  कर रही है।  इसी सिलसिले में  आज भी कई क्षेत्रों में  सेनीटाइज का काम किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तथा लाॅकडाउन के बीच नगर निगम बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देष पर रविवार को भी नगर निगम क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।

अग्निषमन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कोरेनटाईन सेंटर को-आॅपरेटिव काॅलेज एवं आई0टी0आई0 कैम्पस में प्रवासियों के लिए रखे गये सभी बसों के सेनेटाईज सोडियम हाईपोक्लोराइट मिश्रण से कराया गया।

जबकि सुपर सकर मषीन से वाजितपुर में सेनेटाईज कराया गया। विशेष रुप से सेनेटाईज का कार्य कोरोना वायरस से संबंधित नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये सभी आईसोलेशन सेन्टर पर कराया गया।

महापौर ने जनता से अपील करते हुए कहा सभी घर में रहें, सुरक्षित रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तथा निकलने वक्त मास्क या गमछे का जरूर इस्तेमाल करें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed