Thu. Apr 24th, 2025

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर विशेष, हिन्दी पत्रकारिता दिवस : दम तोड़ती कलम

न्यूज़ डेस्क ::–

बेगूसराय ::–

3 मई 2020 रविवार

मिन्टू झा/मंसूरचक
………………………………….
हिंदी भाषा में उदन्त मार्तंड के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है, सालों से हिन्दी पत्रकारिता देश की आजादी से लेकर साधारण इंसान के अधि‍कारों की लड़ाई तक के लिए उसकी अपनी मातृभाषा की कलम से लड़ती आ रही है। वक्त बदलता रहा और पत्रकारिता के मायने और उद्देश्य भी बदलते रहे, लेकिन नहीं बदली तो पाठकों की इसमें रुचि।

बदलती भी क्यों हिन्दी पत्रकारिता ने समाज के अपने अक्स को ही तो खुद में उतारा और उभारा है आज तक एक स्थान पर बैठे-बैठे ही संसार की सैर भी पत्रकारिता ने ही दुनिया को करवाई और देश-विदेश की उफनती नब्ज से लेकर दहकते मुद्दों और तमाम तरह की नवीनतम जानकारियों को जुटाकर अपने पाठकों के सामने पेश भी किया।

एक कलम और उसके पहरेदारों ने पत्रकारिता के अब तक के इस सफर में सबसे खास भूमिका निभाई। आज के दौर में मीडिया, इंटरनेट के जरिए जो वैश्वीकरण हो रहा है नि‍श्चित रूप से पत्रकारिता को अमरत्व प्रदान कर रहा है। लेकिन अब उस कलम की जगह टाइपराइटर और की-बोर्ड ने ले ली है,

अखबारों की जगह कम्प्यूटर और मोबाइल स्क्रीन ने ले ली है, भले ही कुछ न बदला हो। भले ही सब कुछ आगे बढ़ रहा हो लेकिन इस दौड़ में अगर कुछ पीछे छूट गया है तो वह है।दम तोड़ती कलम जिसने कभी इसी पत्रकारिता को जन्म दिया था। लेखन को जन्म दिया था।

मॉडर्न वैश्वीकरण के इस हाईटेक युग में वह कलम आज प्रौढ़ हो गई है और दम तोड़ रही है। बदलते परिवेश में बदलती पत्रकारिता कलम के सिपाहियों को जागरूक होना बहुत जरूरी है, समाज के आईने की तरह हर हमेशा चमकते रहना होगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed