वीरपुर बेगूसराय :: —
धर्मेंद्र कुमार ::–
3 मई 2020 रविवार
वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा काली स्थान मंदिर में एक मृत युवक को लाकर गर्भ गृह में प्रवेश कर जाने से बरैपुरा गांव में अफरा-तफरी मच गया। यह खबर गांव में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए और काली मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किए जाने का विरोध करने लगे ।
ग्रामीणों के बढते विरोध को देखते हुए मृत युवक के परिवार के लोगों ने उसे ले गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। काली मंदिर परिसर में मौजूद लोगों और मृत युवक के परिजनों ने बताया कि युवक भूषा लाया और खाना खाकर सो गया, जो सोया हीं रह गया।
मृत युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के टांरी निवासी राम किशून महतो के 40वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार महतो के रूप में किया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की मंगढंत चर्चाएं भी किया जा रहा है।
क्वारंटाइन सेन्टर के प्रभारीयो के साथ पदाधिकारियों ने किया बैठक
वीरपुर
कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए बनाए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारीयो के साथ रविवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शोसल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए बेहतर क्वारंटाइन सेन्टर रख रखाव आदि को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में क्वारंटाइन सेन्टर पर सेनेटाइजरी, सावधानी और समय का ख्याल रखने पर गहनता से चर्चा किया गया ।
मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय वीरपुर के प्रधाना ध्यापक सह निकासी पदाधिकारी सुमन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजीलपुर के एच एम रंजन झा, पर्रा उच्च विद्यालय के मनोज झा, लक्ष्मी पुर मध्य विद्यालय के संजीत कुमार, मुजफरा मध्य विद्यालय के राम विनय पासवान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन रिंकू कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली एच एम संत कुमार सहनी , बी आर पी शंभू पासवान आदि मौजूद थे ।