बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
3 मई 2020 रविवार
राजस्थान के कोटा में स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में जुटे छात्र छात्राओं को वैश्विक महामारी के इस दौर में सुरक्षित अपने घरों को लाने के लिए केंद्र सरकार की पहल व बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के देखरेख में चलाई गई पहली ट्रेन बेगूसराय के 283 छात्र/छात्राओं के अलावा 117 लखीसराय के भी छात्र/छात्राओं को लेकर बरौनी आएगी।
जहां से उन्हें विभिन्न ब्लॉक व स्थानीय कॉलेजों में जिला प्रशासन की देखरेख में क्वारंटाइन किया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं के आने के पश्चात भी बेगूसराय के कई छात्र-छात्राएं जो अब काफी अधिक संख्या में वहां बच गए उन्हें भी वापस बेगूसराय तक सुरक्षित लाने हेतु सांसद गिरिराज सिंह ने कोटा के सांसद एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क साधा एवं दोनों के संयुक्त प्रयासों से रेल मंत्री द्वारा एक अन्य ट्रेन चलाने की अनुमति मिली जो दिनांक 03 मई को संध्या 4 बजे कोटा से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें लगभग 1200 विद्यार्थी है।
केंद्रीय मंत्री ने इस व्यवस्था के लिए सभापति ओम बिरला जी का, केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बेगूसराय के विषय में चर्चा हुई। इस दौरान कोरोना से उत्पन्न स्थिति और इसके समाधान पर चर्चा की गई।
इस शानदार पहल पर केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि अपने नौनिहालों को सुरक्षित अपने घरों तक लाने की जो जिम्मेदारी माननीय मंत्री निभा रहे हैं वह निश्चित तौर पर उनकी कर्तव्यपरायणता का द्योतक है। केंद्र सरकार ने जैसे ही प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ छात्रों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पहल हेतु स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात की माननीय मंत्री ने इसे प्राथमिकता देते हुए त्वरित रूप से जिलाधिकारी से वार्तालाप कर एवं अन्य संबंधित लोगों से संपर्क साध कर बेगूसराय के लिए इस मौके को अवसर में बदलने हेतु लग गए।
आज पहली ट्रेन से जो बेगूसराय के 283 छात्र छात्राएं सुरक्षित अपने अपने जन्मभूमि पर पधारेंगे तो उन्हें अलग-अलग स्थानों पर क्वॉरेंटाइन कर संक्रमण के खतरे से मुक्त किया जाएगा। तत्पश्चात अपने घरों को जाएंगे।इस दौरान भी उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु भी वो सजग हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने केंद्रीय मंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के प्रति ऐसी कर्तव्यपरायणता निश्चित तौर पर उनके कुशल नेतृत्व कौशल का हिस्सा है। जिससे ना केवल बेगूसराय के समग्र विकास को गति मिल रही है बल्कि विपदा ऐसे काल में लोगों को संबल भी मिल रहा है। घरों से दूर अपने भविष्य के निर्माण में एवं जिले का नाम रोशन करने के लिए अध्यनरत उन सभी छात्र छात्राओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करते हुए उन्होंने जिस प्रकार से तत्परता दिखाई है वह उनकी संजीदगी का द्योतक है। पहली ट्रेन से आने में अक्षम् रहे छात्र छात्राओं के लिए कोटा के सांसद व लोकसभा के अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी से संपर्क साध कर एवं दोनों के संयुक्त प्रयासों से जिस प्रकार दूसरी ट्रेन वहां से रवाना हुई है उस ट्रेन से अधिकाधिक संख्या में छात्र-छात्राएं सकुशल घर आ जाएंगे।