भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–
03 मई 2020 रविवार
प्रखंड क्षेत्र के लोग एक तरफ कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रकृति की मार भी झेलने को मिल रहा है। करीब एक सप्ताह से तेज हवा के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है। क्षेत्र के कई सड़कों पर जल जमाव का नजारा देखने को मिल रहा है।
क्षेत्र के बनवारीपुर बाजार, बनवारीपुर से मोख्तियारपुर, कविया जाने वाली सड़क, भगवानपुर से हरिचक जाने वाली सड़क, नरहरिपुर पंचायत में नरहरिपुर से बुचौली, सूर्यपुरा जाने वाली सड़क सहित क्षेत्र के कई सड़क झील में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या से परेशान जगदीशपुर निवासी, राजकुमार, मोख्तियारपुर निवासी नंदन चौधरी, मंजेश कुमार, संजात निवासी राहुल कुमार, ताजपुर निवासी राघवेंद्र चौधरी आदि लोगों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी के उदासीनता की वजह से खास कर कविया से दोहटा मोख्तियारपुर व हरिचक से भगवानपुर जाने वाली सड़क एवं नरहरिपुर बुचौली पथ कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
उक्त पथ के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर, संजात, भीठसारी एवं नारहरिपुर पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त सड़क बनवाने की मांग किया है।