Thu. Apr 24th, 2025

पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को मुखिया ने किया सम्मानित

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

3 मई 2020 रविवार

नौला पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने फूल भेंट कर किया सम्मानित

वीरपुर । वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने रविवार को पंचायत मे प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका को सम्मानित किया।

इस दौरान मुखिया ने पंचायत के अंदर बेहतर कार्य करने वाले उक्त सभी विभाग के कर्मीयो को फूल भेंट कर सम्मानित किया। मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान ने बताया कि पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका तथा आशा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से कोरोना से वचाव मे बेहतरीन कार्य कर रही है । इसलिए इन कर्मीयो को सम्मानित किया गया ।

वहीं केयर इण्डिया के रूपेश कुमार ने नौला पंचायत एवं डीह पर पंचायत मे प्रतिनियुक्त सभी आशा, स्वास्थ्य कर्मी तथा आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के कार्यो की प्रसंशा की।

मौके पर डब्लू एच ओ के प्रेम कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सुधीर कुमार, केयर इण्डिया के प्रकाश कुमार, विकास कुमार, महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू , समाजसेवी सेवी प्रमोद पासवान, वार्ड सदस्य मंटून शर्मा, नंदन कुमार ठाकुर, आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविका, रूमी कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, रीता कुमारी, प्रीति कुमारी, आशा कार्यकर्ता माधुरी कुमारी, चंदा कुमारी , हीरा कुमारी समेत कई सेविका सहायिका,आशा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed